ईवीएम में `नोटा बटन` शामिल करने के निर्देश
Advertisement
trendingNow166734

ईवीएम में `नोटा बटन` शामिल करने के निर्देश

मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में इनमें से कोई नहीं अर्थात `नोटा`(नन ऑफ द एबव) बटन का विकल्प मौजूद रहेगा।

fallback

भोपाल : मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में इनमें से कोई नहीं अर्थात `नोटा`(नन ऑफ द एबव) बटन का विकल्प मौजूद रहेगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को यह विकल्प उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार आयोग ने डाक-मतपत्रों एवं ईवीएम के बैलेटिंग यूनिट पर चस्पा किए जाने वाले मतपत्रों में उम्मीदवारों की सूची में सबसे नीचे `नन ऑफ द एबव` शब्द अंकित करने के निर्देश दिए हैं। ये शब्द उसी भाषा में लिखे जाएंगे जिसमें उम्मीदवारों के नाम लिखे हों।
पैनल का आकार भी उम्मीदवारों के पैनल के आकार के बराबर होगा। जैसे यदि चुनाव मैदान में 12 उम्मीदवार हैं तो 13वें पैनल का प्रावधान किया जाएगा। इसमें `नन ऑफ द एबव` शब्द अंकित होगा। 13वें पैनल के सामने अतिरिक्त बैलेट बटन जोड़ा जाएगा। यदि चुनाव मैदान में 16 उम्मीदवार हुए तो पहले बैलेटिंग यूनिट (बीयू) के अतिरिक्त एक और बीयू रखा जाएगा, जिसमें `नोटा` पैनल केवल अंतिम उम्मीदवार के नाम के नीचे होगा।
आयोग के अनुसार `नोटा` के अंतर्गत प्राप्त मतों की संख्या सभी उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की संख्या से अधिक हो तब भी उस उम्मीदवार को विजयी घोषित किया जाएगा जिसे चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों से अधिक मत प्राप्त हुए हों। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news